EAST SINGHBHUM : पोटका के दाबांकी में माता-पिता की मौत के बाद चाचा के घर में रह रही नाबालिग भतीजी धानी मार्डी का फंदे पर लटका अवस्था में शव बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मामी की ओर से चाचा और चाची पर हत्या की आशंका होने का आरोप लगाया गया है. घटना की लिखित शिकायत भी थाने में की गई है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
इंटर की छात्रा थी धानी
धानी मार्डी विमेंस कॉलेज में इंटर की छात्रा थी. दो माह पहले भी उसने थाने में जाकर लिखित शिकायत की थी कि उसके चाचा और चाची उसे जान से मारने की धमकी दी है. कहा गया था कि चाचा के पूरे परिवार के लोग उसे प्रताड़ित करते हैं. पढ़ाई के लिए भी खर्च नहीं दिया जाता है.
जेएलकेएम ने गंभीरता से लिया मामले को
मामले को जेएलकेएम के जिला सचिव शंकर भगत ने गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. वे लोग पोटका थाने पर भी पहुंचे हुए थे और निष्पक्ष जांच की भी मांग की है.
चेहरे पर था चोट का निशान
मामी कपरा महाली और पायो महाली ने बताया कि धानी के चेहरे पर चोट का निशान देखा गया था. मामी का कहना है कि मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वह पोटका पुलिस से भी सवाल कर रही है कि आखिर पोटका पुलिस की ओर से दो माह पूर्व में की गई शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है?