जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय मोड़ इंजीनियरिंग कॉलोनी के पास शुक्रवार देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने टाटा-हाता मुख्य सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोग सड़क पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. इस हादसे में मरने वाले दंपती की पहचान परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रमथ नगर क्लब हाउस रोड निवासी 62 वर्षीय देवाशीष चौधरी और उनकी पत्नी 55 वर्षीय नूपुर चौधरी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों जुगसलाई से बाजार कर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
दंपति की मौत के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और सड़क जाम कर दिया. उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए चेकिंग बैरियर को तोड़ दिया और कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज दिखे. बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इसके बाद ही भीड़ को तितर-बितर किया जा सका.
Video Player
00:00
00:00
डंपर चालक को लोगों ने पकड़ा
हादसे के बाद डंपर चालक घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर बागबेड़ा थाना भेज दिया.
दस साल पहले हुआ था एक और हादसा
यह हादसा दंपति के लिए नया नहीं था. दस साल पहले उनके बेटे ऋषभ चौधरी की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उस हादसे में दंपति घायल हुए थे. अब दस साल बाद दोनों खुद सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में उनका 16 साल का बेटी, निशा चौधरी, अकेली बची है. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए मृतक की बेटी को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
मंगलवार रात को पिता-पुत्री की हुई थी मौत
चार दिन पूर्व भी जेम्को में ऐसा ही कुछ दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें बारीगोड़ा निवासी पिता-पुत्री की मौत हो गई थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दूसरे दिन सड़क जाम कर दिया था. इसके बाद बुधवार की रात को साउथपार्क गेट के पास भी सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़ फोड़ की थी. उस समय जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ भी परिवर्तन नहीं हुआ.