दिल्ली : पाकिस्तान के करांची की रहनेवाली सीमा हैदर की अवैध रूप से भारत में इंट्री होने के खुलासे के बाद से ही नेपाल बॉर्डर पर सख्ती बढ़ गयी है. बिना जांच और वैध कागजात के किसी को भी आने या जाने नहीं दिया जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब अतीक गैंग और नेपाली माफिया के बीच होनेवाली सीक्रेट डील नहीं हो सकी. नेपाल में मीटिंग बुलायी गयी थी, लेकिन अतीक और अशरफ की पत्नियां शाइस्ता और जैनब माफिया की बेनानी संपत्तियों को बचने में अब बड़ा रोड़ लग गया है.
