जमशेदपुर : शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीसी सूरज कुमार के निर्देशानुसार जांच तेज कर दी गई है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह कोरोना की जांच करने के लिए टीम कदमा बाजार में पहुंची। यहां बाजार के लोगों और राहगीरों की कोरोना जांच की गई। साथ ही उनका ब्यौरा भी लिया गया और रिपोर्ट उनके मोबाइल पर आने की बात कही गई। जांच टीम को 200 लोगों के कोरोना जांच का लक्ष्य दिया गया है। जिसके अनुसार दोपहर तक 100 लोगों की जांच हो भी चुकी थी । मौके पर जोनल मजिस्ट्रेट चंद्रदेव प्रसाद, मजिस्ट्रेट डॉ. सुबोध जीतान हांसदा, जमशेदपुर अक्षेस से अभय कुमार हिमांशु व मानस सतपति, सर्विलांस विभाग से लक्ष्मी शर्मा, सरोजिनी कुमारी, राधिया कुजूर और राधिका कुमारी भी मौजूद थी।