जमशेदपुर : बालासोर स्टेशन के पास यात्री ट्रेन हादसे में 185 से ज्यादा यात्रियों की जानें चली गयी थी. ठीक उसी तरह की एक हादसा चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगवापोसी में हुआ है. अंतर सिर्फ इतना है कि इसमें जानें नहीं गयी है, लेकिन यहां पर हादसे में मालगाड़ी का डिब्बा एक-दूसरे पर चढ़ गया. घटना सोमवार सुबह की बतायी जा रही है. सूचना पाकर खुद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम घटनास्थल के लिये रवाना हो गए हैं.
डांगवापोसी रेलवे स्टेशन के निकट दो मालगाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गयी. घटना इतना भयावह था कि मालगाड़ी का डिब्बा एक-दूसरे पर चढ़ गया. घटना में ट्रेन चालक या गार्ड को चोटें आयी है या नहीं इसकी जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सकी है.
खुद जांच में पहुंचे हैं डीआरएम
घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम घटनास्थल के लिये रवाना हो गये है. डीआरएम ने इनसाइड झारखंड से बातचीत में बताया कि वे घटनास्थल पर जा रहे हैं. वहां जाकर सबकुछ देखने के बाद ही कुछ बता सकेंगे. उन्होंने इतना जरूर कहा है कि डांगवापोस में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है.