जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने मोबाइल चोरी करने के एक मामले में मोबाइल चोर के साथ-साथ मानगो पुलिस ने मोबाइल बेचने और मोबाइल का लॉक तोड़ने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसका खुलासा बुधवार को मानगो थानेदार विनय कुमार ने मानगो थाने में प्रेसवार्ता आयोजित करके किया।
घर पर काम करने वाले के साथ आया था आरोपी
मोबाइल चोरी की घटना 29 मार्च को घटी थी। घटना के दिन आरोपी रफीक अंसारी 29 मार्च को नाजमीन परवीन के घर पर काम करने वाले के साथ में आया था। इसके बाद ही उसने मोबाइल फोन की चोरी कर ली थी।
पैराडाइज मोबाइल दुकान से बरामद हुआ मोबाइल
रफीक ने चोरी की मोबाइल को पैराडाइड मोबाइल दुकान में वारिश अली को बेची थी। वारिश अली को जब मानगो पुलिस ने गिरफ्तार किया तब उसने बताया कि लॉक तोड़वाने का काम साकची के रहमत आलम से करवाया था। इसके बाद पुलिस ने रहमत को भी गिरफ्तार कर लिया।
सभी आरोपी हैं मानगो और कपाली के रहने वाले
आरोपियों के बारे में पुलिस का कहना है कि सभी मानगो ईलाके के ही रहने वाले हैं। मो. रफीक अंसारी उर्फ सोनी मानगो थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती क्रॉस रोड नंबर 6 का रहने वाला है। इसी तरह से वारिश अली कपाली ओल्ड पुरूलिया रोड अलबेला गार्डेन का रहने वाला है। तीसरा आरोपी रहमत आलम मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 13 का रहने वाला है।