जमशेदपुर : बागनहातु की रहने वाली और 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली तुलसी कुमारी का विडीयो वायरल होने के बाद उसकी किस्मत अब बदल गई है। एंड्रायड मोबाइल के अभाव में वह पढ़ाई से वंचित थी, लेकिन अब वह पढ़ाई कर रही है। शहर के स्ट्रेट माइल रोड आउट हाउस के पास जमीन पर गिरे आम चुनकर उसे बेचकर मोबाइल खरीदने का सपना तुलसी देख रही थी। तुलसी को पता नहीं था कि उसका सपना इतना जल्दी ही साकार हो जाएगा। आम बेचते समय ही उसका विडीयो एक व्यक्ति ने वायरल कर दिया था। विडीयो मुंबई तक जा पहुंचा था।
मुंबई से बात करके किया सहयोग
जिस फरिश्ते ने तुलसी को सहयोग किया है वह जमशेदपुर का रहने वाला नहीं है। यहां पर उनके रिश्तेदार रहते हैं। रिश्तेदारों के माध्यम से ही उन्होंने संपर्क किया और तुलसी के पिता के खाते में 1.20 लाख रुपये भेजा और 20 हजार का एंड्रायड मोबाइल भी सहयोग किया।
बागुनहातु के सरकारी स्कूल में 5वीं की छात्रा है तुलसी
तुलसी बागुनहातु के एक सरकारी स्कूल में 5वीं की छात्रा है। कोरोनाकाल में स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। पिता की सुरक्षा गार्ड की नौकरी छूटने के बाद एंड्रायड मोबाइल के अभाव में वह पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। इस बीच उसे लगा कि आम चुनकर बेचने से वह अपनी इच्छा को पूरी कर सकती है।
तुलसी की दो बहनें भी कर रही है पढ़ाई
10 वर्षीय तुलसी की दो बहन रोशनी और दीपिका भी है। मोबाइल मिलने के बाद दोनों बहनें अब अच्छे से पढ़ाई कर रही है। तुलसी की मां अपनी तीनों बेटियों को टीचर बनाना चाहती है। मुंबई वाले फरिश्ते ने कहा है कि वे तीनों बेटियों की पढ़ाई का खर्च वहन करेंगे। यह सबकुछ तुलसी के परिवार को सपना सा लग रहा है।