रांची : अग्निवीर सेना भर्ती रैली में राज्य के युवाओं का देश के प्रति सेवा करने का जज्बा इस बात से देखने को मिल रहा है कि इस भर्ती रैली में युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. एक जुलाई से चलनेवाले भर्ती रैली के 6ठे दिन सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवाओं ने अपने अंदर देश भक्ति जुनून को प्रदर्शित करते हुए भारत माता की जयकारे के साथ रांची के मोराबादी मैदान में चल रहे भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया. भर्ती प्रक्रिया में राज्य के 4 जिलों के रामगढ़, साहिबगंज, पाकुड़ और लातेहार के अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया चल रही है.
झारखंड के जांबाज अपने भीतर कौ जौहर को प्रदर्शित करते हुए भर्ती प्रक्रिया में शामिल 9 फुट के गड्ढों जिग-जैग बैलेंस को पार करते दिखे और शारीरिक दक्षता की सभी प्रक्रियाओं से बेधड़क गुजरते दिखे.
मोराबादी मैदान बना गवाह
सेना भर्ती अग्निवीर योजना के तहत सातवें दिन 7 जुलाई को रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में अग्निवीर योजना के तहत चलनेवाले सेना भर्ती प्रक्रिया में रांची के अभ्यर्थी की चयन प्रक्रिया चल रही है.