सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल स्थित सिंहभूम कॉलेज चांडिल में एआईडीएसओ के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु का 91 वां शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के तस्वीर पर कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्रों ने माल्यार्पण किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया। छात्रों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु अमर रहे- अमर रहे का नारा भी लगाया। छात्रों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के आदर्शों को अपने जीवन मे आत्मसात करने का संकल्प को दुहराया। एआईडीएसओ सरायकेला खरसावां जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो ने कहा की शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु ने आजादी आंदोलन के गैर समझौतावादी विचार धारा के ज्वलंत प्रतीक थे। आज हमें भगत सिंह के विचारों को एवं उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर ऐतिहासिक उत्तरदायित्व को निभाने एवं सपनों को साकार करने की जरूरत है।
मौके पर ये थे मौजूद
शहादत दिवस समारोह में मुख्य रूप से प्रभात कुमार महतो, विजय वर्मा, युधिष्ठिर प्रामाणिक, सचिन, तुलसी, अजय आदि शामिल थे।