ईचागढ़ : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड और और टिकर में पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ अलग-अलग बैठक की. बड़ी संख्या में बैठक में पहुंचे समर्थकों ने खुलकर अपनी बातों को रखा और हर हाल में जीत सुनिश्चित कराने का ऐलान किया.
इसे भी पढ़ें : नीतीश के लिए एक दरवाजा बंद हुआ तो दूसरा है खुला
संगठन की मजबूती से ही मिलेगी सफलता- अरविंद सिंह
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में हुई बैठकों में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही सफलता हाथ लगेगी. इसके लिए एक-एक कार्यकर्ताओं को ईमानदारी से संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं उसका समय रहते समाधन किया जाएगा.
