पठानकोट : पठानकोट के एयरफोर्स स्टेशन की एक महिला स्क्वाडन अर्शिता जायसवाल पर मेस में काम करनेवाले सेवादार ने सोमवार को हमला कर दिया. घटना में महिला को काफी चोटें आयी है. इलाज के लिये चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया. इसके बाद आरोपी सेवादार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
महिला स्क्वाडन अर्शिता जायसवाल पर किसी नुकीले हथियार से हमला किया गया है. इस बीच अर्शिता पर कई बार वार किये गये. घटना की पुष्टी करते हुए पंजाब के डीएसपी लखविंदर सिंह ने कहा कि तेज हथियार से महिला स्क्वाडन पर हमला किया गया है. हमलावर की पहचान सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद किया गया. साथ ही उसे गिरफ्तार कर घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है.