जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर इंजीनियरिंग विभाग के एइएन पर कार्रवाई करनेवाले पहले डीआरएम के रूप में एजे राठौर जाने जाएंगे. इसके पहले तक कभी भी इस तरह की पहल मंडल के डीआरएम की ओर से नहीं की गई थी. घटना के बाद कहा जाता है कि जांच चल रही है. जांच का नतिजा क्या निकला इसका खुलासा नहीं होता है. मामले की लीपा-पोती कर दी जाती थी.
टाटानगर के वाशिंग लाइन में टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने के कारण तीन ट्रेनें प्रभावित हुई थी. इस कारण से सभी ट्रेनों को घंटों विलंब से रवाना किया गया था. इस बीच यात्रियों ने भी खूब हंगामा किया था. सूचना डीआरएम तक पहुंचते ही पूरे मामले को उन्होंने गंभीरता से लिया.
एक दिन पहले लोको फाटक पर हुई थी इंजन बेपटरी
रेलवे लोको फाटक की बात करें तो शुक्रवार को एक इंजन बपटरी हो गई थी. इस घटना के ठीक दूसरे दिन शनिवार को टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस बेपटरी हो गई.
वरीय अधिकारियों की परेशानी बढ़ी
इस रेल मंडल में इस साल मालगाड़ी और यात्री ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने की कई घटनाएं घट चुकी है. इस कारण से रेल मंडल के वरीय रेल अधिकारियों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है. वे फूंक-फूंक कर कदम रखना चाह रहे हैं.