Ashok Kumar
जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के पुल के पास शुक्रवार की सुबह 6.45 बजे जहां पर मछली कारोबारी से रंगदारी वसुलने की बात हुई थी उसमें माशूक मनीष और अजीत मंडल गैंग सक्रिय है. अचानक से ऐसा हो गया था कि पहले माशूक मनीष गैंग के दबंग लोग मछली कारोबारी से रंगदारी वसूल करने पहुंच गये थे. ठीक पीछे से अजीत मंडल का गैंग भी पहुंच गया था. इसके बाद ही दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी थी. मछली कारोबारियों से रंगदारी वसूलने में अजीत मंडल का नया गैंग इस इलाके में सामने आया है.
