जमशेदपुर : यातायात पुलिस के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है. आजसू पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) ने हालिया घटनाओं को लेकर पुलिस के अमानवीय व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई है और आंदोलन की चेतावनी दी है. आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस ने संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान गर्भवती महिला के साथ अत्यधिक बर्बरता की, जो कि असहनीय है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आजसू पार्टी इस तरह के पुलिसिंग के खिलाफ धरना देगी और आंदोलन करेगी. वे इस मामले को लेकर ट्रैफिक डीएसपी से मुलाकात करेंगे और जिला प्रशासन से पारदर्शिता के दावे पर स्पष्टीकरण की मांग करेंगे.
वहीं, जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रेस प्रवक्ता आकाश शाह ने भी इस घटना को लेकर कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हेलमेट चेकिंग के दौरान कथित रूप से एक गर्भवती महिला के साथ पुलिस ने अमानवीय व्यवहार किया, जो पूरी तरह से असहनीय है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यातायात पुलिस द्वारा जनता के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है और चेकिंग के दौरान पुलिस और जनता के बीच टकराव थम नहीं रहा है. आकाश शाह ने जिले के एसएसपी से इस घटना की त्वरित जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही, उन्होंने हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की भी अपील की.
कन्हैया सिंह और आकाश शाह ने दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ तीव्र विरोध जताते हुए कहा कि इस तरह के व्यवहार से जनता में भय और आक्रोश फैल रहा है. अब अगर पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं करती, तो समस्या उत्पन्न हो सकती है.