सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के रंगामाटी- टिकर सड़क दुरुस्त करने की मांग को लेकर आजसू जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू के नेतृत्व में आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा से मिला। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि रंगामाटी-टिकट सड़क मार्ग काफी जर्जर हो चुकी है जिसपर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
वाहनों की लग जाती है लंबी कतार
सड़क के जर्जर होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर कई जगह गढ्ढे बन गए हैं। सड़क के जर्जर होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने -जाने में काफी दिक्कत आ रही है। वही मरीजों को भी इलाज के लिए ले जाने में दिक्कत हो रही है। रंगामाटी-टिकर सड़क मार्ग से होकर लोग सिल्ली ,गोला, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो एवं अन्य शहर का आवागमन करते हैं।
आंदोलन करने की दी चेतावनी
महत्वपूर्ण सड़क मार्ग होने के बावजूद विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आजसू कार्यकर्ताओं ने कहा कि सड़क अविलंब दुरुस्त नहीं हुआ तो आजसू कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेगी। प्रतिनिधिमंडल में आजसू नेता विरेंद्र नाथ महतो, जिला सचिव रविन्द्र नाथ गोराई उर्फ झाबु गोराई आदि शामिल थे।