Jamshedpur : छात्र आजसू संगठन ने इंटर द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाए जाने एवं प्रथम वर्ष के छात्रों का पर्व के बीच में परीक्षा लिए जाने का विरोध जताया है। इसके विरोध में शनिवार को छात्र आजसू ने को- ऑपरेटिव कॉलेज में जैक प्रशासन का पुतला फूंका और विरोध जताया। इस दौरान जैक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र नेता अरविंद ने बताया कि दो माह पूर्व इंटर प्रथम वर्ष के छात्रों का नामांकन संपन्न हुआ था। उसके तत्काल बाद परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई। जबकि द्वितीय वर्ष के छात्रों का रजिस्ट्रेशन दीपावली और छठ की छुट्टियां समाप्त होने के बाद ही अंतिम तिथि घोषित कर दिया गया। जिससे हजारों छात्र रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए। उन्होंने जैक प्रशासन द्वारा इस मांग को गंभीरता से लेने की मांग की है, और इसका जल्द समाधान नहीं होने पर जिला शिक्षा अधीक्षक से लेकर रांची स्थित जैक कार्यालय में तालाबंदी किये जाने की घोषणा की है।