रांची : झारखंड की राजनीति में आजसू पार्टी ने एक बार फिर युवाओं को अपने साथ जोड़ने की पहल की है. पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए झारखंड के राजनीतिक भविष्य को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि खेती का स्वरूप बदल रहा है. युवा अब पैंट-शर्ट पहनकर भी अच्छी खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी हमेशा युवाओं को मंच देती आई है. आगे भी इसका विस्तार जारी रहेगा.
कि सीएजी रिपोर्ट सरकार के काम-काज का आईना
सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट सरकार के काम-काज का आइना है. ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि राज्य की सच्चाई का दस्तावेज है. इतना ही नहीं उन्होंने राजनीति पदों की घटती गरिमा पर भी बड़ी बात कही. विधायक कोई साधारण पद नहीं होता.
संघर्ष से आगे बढ़ी आजसू पार्टी
दूसरे दल से आए नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि आजसू पार्टी की विचारधारा से हम सभी प्रभावित हुए हैं. आजसू एक ऐसी पार्टी है जो युवाओं को मौका देते आई है. आजसू पार्टी संघर्ष से आगे बढ़ी है इसलिए हमें उम्मीद है कि पार्टी से हमें सम्मान मिलेगा. पार्टी को मुकाम तक पहुंचाने का हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे.