JHARKHAND NEWS : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अपनी विधानसभा की सीट को भी नहीं बचा सके हैं. उनकी हार का कारण जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम रहा है. यहां से तीन बार लगातार जीत दर्ज करा रहे सुदेश महतो को 49 हजार से अधिक वोट मिले हैं. जबकि झामुमो को 73 हजार से अधिक मिले हैं. जेएलकेएम की पार्टी को 41 हजार से अधिक वोट मिले हैं. आजसू कुल 9 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
मांडू सीट ने बचाई प्रतिष्ठा
आजसू पार्टी की ओर से मांडू सीट पर जीत दर्ज की गई है. यहां पर आजसू ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जेपी पटेल को हराया है. इसके पहले यहां से भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई थी. मांडू में आजसू को कुल 90871 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस पार्टी को 90640 वोट मिले हैं.
जयराम महतो ने बिगाड़ा भाजपा-आजसू का खेल
जयराम महतो ने डुमरी से विधानसभा चुनाव जीत ली है, लेकिन उनकी पार्टी के प्रत्याशी 70 सीटों पर हार गई है. भाजपा और आजसू का खेल बिगाड़ने में भी जेएलकेएम का ही हाथ है. जेएलकेएम ने जहां पर अपने प्रत्याशियों को उतारा था वहां पर उनकी पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर ही रही है. झारखंड में 34 सीटों पर झामुमो की जीत हुई है. जेएलकेएम 15 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही है. कांग्रेस की जीत वाली 16 सीटों में से छह सीट और सीपीआइएमएल की जीत वाली दो सीटों पर जेएलकेएम ने एनडीए को झटका दिया है. एनडीए की जीत वाली 24 में से 9 सीटों पर जेएलकेएम तीसरे नंबर पर रही है.
ये है परिणाम
झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को कुल 56 सीटें मिली है. इसी तरह से एनडीए गठबंधन को 24 सीटें और जेकेएलएम को एक सीट पर संतोष करना पड़ा है. आजसू को भी सिर्फ एक ही सीट मिली है.