Jamshedpur : आजसू जिला समिति पूर्वी सिंहभूम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन सौंप कर जुगसलाई के टाटा पिग्मेंट से खासमहल गोलपहाड़ी सड़क निर्माण किये जाने की मांग की है। अभियंता ने चाईबासा बस स्टैंड से निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की बात कही। लेकिन इसके पहले की सड़कों को रेलवे की अधीन बता पल्ला झाड़ने का प्रयास किया। उक्त अवसर पर जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने कहा कि रेलवे आपको पूर्व में ही अनापत्ति प्रमाण पत्र दे चुका है। इसके बावजूद कभी रेलवे तो कभी झारखण्ड सरकार की बात कह जनता को दिग्भर्मित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसका खमियाजा आम जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा कि 10 दिनों के भीतर सड़क की मरम्मती शुरू नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके पहले चरण में पार्टी द्वारा पथ निर्माण विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इधर, कार्यपालक अभियंता ने आश्वस्त किया है कि उक्त समय से पूर्व कार्य शुरू कर दिया जायेगा। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विमल मौर्या, चन्द्रेश्वर पांडेय, कमलेश दुबे, पार्टी सचिव धनेश कर्मकार, देवाशीष चौधरी,अभय सिंह, दीपू तिवारी, राजेश दास, शंकर करुआ, मोहित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।