पूर्वी सिंहभूम :पोटकासे सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं, युवा और बेरोजगार सभी अपने हाथों में बायो-डाटा लेकर आजसू पार्टी के बैनर तले बायो-डाटा सौंपो अभियान के तहत रांची के लिए रवाना हुए. रांची पहुंचकर झारखंड सरकार को अपना बायो-डाटा सौंपते हुए रोजगार की मांग करेंगे.
जिला संगठन सचिव लक्ष्मी मुंडा और पोटका प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोप ने हाता स्थित बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतीमा पर माल्यार्पण कर नारेबाजी की. रोजगार की मांग की. लक्ष्मी मुंडा एवं बबलू गोप ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा कहा गया था कि सरकार बनते ही पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे.
पेंशन दे सरदार
रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में पेंशन की बात कही गई थी. बेरोजगारों को अबतक न नौकरी और न ही पेंशन नहीं मिल पाया है. बायो-डाटा लेकर प्रदर्शन करते हुए रांची के लिए रवाना हुए.