जमशेदपुर : साउथ इस्टर्न रेलवे के जीएम अर्चना जोशी के स्थान पर अनिल कुमार मिश्रा को नया रेल जीएम बनाया गया है. अर्चना जोशी को रेलवे व्हील फैक्ट्री बेंगलुरु का जीएम के पद पर ही तबादला किया गया है. वहीं एके मिश्रा इसके पहले तक एनइआर में एजीएम के रुप में कार्यरत थे. पूर्व में वे धनबाद रेल मंडल में डीआरएम के पद पर भी कार्य कर चुके हैं.
नये रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा आइआइटी से एमटेक हैं. इसके साथ ही आइआइटी रुरकी से इलेक्ट्रिकल, कम्यूनिकेशन इंजीनियर और इलेक्ट्रानिक्स की डिग्री भी हासिल की है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे में चीफ सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर, प्रींसिपल चीफ सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर के रूप में काम कर चुके हैं.
नये रेल जीएम से यूनियनों की उम्मीदें बढ़ी
नये रेल जीएम एके मिश्रा से रेलवे यूनियनों की उम्मीदें बढ़ गयी है. जो काम पूर्व के रेल जीएम नहीं कर सके थे उसे नये रेल पूरा करेंगे. इसको लेकर रेलवे यूनियनों के नेता इसके लिये अपनी मांगों को भी नये सिरे से तैयार करने में जुटे हुये हैं.