रांची : वर्षों तक अखंड भारत देने वाले शहीद पूर्वजों का अपमान बंद करने की मांग को लेकर आज का विरोध मार्च और पुतला दहन किया गया. अखिल राजपूताना कल्याण न्यास की ओर से आयोजित विरोध मार्च रांची यूनिवर्सिटी गेट से शुरू होकर फिरायालाल चौक तक पहुंचा. विरोध मार्च में रांची शहर के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोग एकजुट होकर अपने वीर पूर्वजों के सम्मान में प्रदर्शन किया.
पूर्वजों का अपमान बर्दाश्त नहीं
मार्च ने समाज में एकता, साहस और वीरता का प्रतीक प्रस्तुत किया. यह संदेश दिया कि राजपूत समाज अपने पूर्वजों के अपमान को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा. विरोध मार्च के बाद सभी लोग एकजुट होकर फिरायालाल चौक पर एकत्र हुए. यहां आंदोलन का मुख्य कार्यक्रम हुआ.
रामजी लाल का जलाया पुतला
रामजी लाल सुमन की ओर से वीर पूर्वज राणा सांगा के खिलाफ दिए गए अपमानजनक बयान का विरोध किया गया. इसमें उन्होंने राणा सांगा को गद्दार कहा था. तीव्र विरोध किया गया. इस बयान को पूरी तरह से नकारते हुए राजपूत समाज के लोगों ने इसका विरोध किया और रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया.
ईंट-से-ईंट बजाने की चेतावनी
पुतला दहन करते समय समाज के लोग गुस्से से भरपूर थे और उन्होंने पुतले को जूते और चप्पलों से मारा. यह प्रदर्शन इस बात का प्रतीक था कि राजपूत समाज किसी भी व्यक्ति को जो हमारे पूर्वजों का अपमान करेगा उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. ईंट-से-ईंट बजाने की भी चेतावनी दी गई.
ये होंगे शरीक
रामेश्वर दयाल सिंह, शिवाजी सिंह परमार, संजय सिंह, श्रीराम सिंह, प्रो.(डॉ.) धीरज सिंह “सूर्यवंशी”, सुनील सिंह उर्फ बिनु सिंह, प्रतुलनाथ सहदेव, मनीष सिंह, रंजन कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, सूर्यकांत सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, शशि सिंह, लव कुमार सिंह, शिव चंद्र सिंह, रमाकांत सिंह, वीरेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विजय सिंह, प्रमोद सिंह, श्याम किशोर सिंह, डॉ अजय नाथ सहदेव, कुंदन सिंह, सुनील कुमार सिंह, सीएम सिंह, बलिंद्र सिंह, अवध बिहारी सिंह, निशांत सिंह, विपिन सिंह, बीएन सिंह, मनीष सिंह, यश सिंह परमार, देवराज सिंह, नीतू सिंह, गौतम सिंह, जितेंद्र सिंह, अंशुमान सिंह, ब्रजभूषण सिंह, राजकुमार सिंह, नागेश्वर सिंह, मनोज कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, विजय सिंह, मुदित राज, प्रतुल नाथ सहदेव, गणेश चंद्र समल, रवि प्रताप सिंह, बलराम सिंह, रणधीर सिंह, संजीव सिंह, पंकज सिंह, राणा प्रशांत सिंह, प्रभूनाथ सिंह, महावीर सिंह, राजकिशोर सिंह, रविरंजन सिंह, संजीत सिंह, प्रभाकर सिंह, शैलेन्द्र सुमन, धर्मेन्द्र सिंह आदि शामिल रहेंगे.