JHARKHAND NEWS : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम गुरुवार से बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. गुरुवार की रात उन्होंने जेल के भीतर आधी रोटी और आधा ग्लास दूध पीकर रात गुजारी. जेल सूत्रों का कहना है कि जेल में आलमगीर काफी बेचैन दिख रहे थे. कभी बेड पर जाकर लेट रहे थे तो कभी टहल रहे थे. जेल के भीतर वे बेचैन और परेशान हालत में दिख रहे थे.
इसे भी पढ़ें : आलमगीर की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस बैकफुट पर, कितना नफा-नुकसान?
जेल प्रशासन रख रहा है पूरा ख्याल
मंत्री आलमगीर आलम का जेल प्रशासन की ओर से पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बार-बार उन्हें खाना-पानी के लिए भी पूछा जा रहा है. जेल अधीक्षक ने भी उनसे लंबी बातचीत की.
आलू-भिंडी की भुजिया के साथ मिली थी रोटी-दूध
आलमगीर को गुरुवार की रात जेल प्रशासन की ओर से आलू और भिंडी की भुजिया मिली थी. इसके अलावा ग्लास में दूध भी दी गई थी. बताया जा रहा है कि आलमगीर ने करीब रात के 10 बजे आधा ग्लास दूध पिया और आधी रोटी काफी देर तक खाई. उनकी निरगानी के लिए पुलिस को भी अलग से शिफ्ट वाइज तैनात किया गया है.
