पूर्वी सिंहभूम : अखिल भारतीय बैरागी वैष्णव समिति के बैनर तले बिहार, बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और मथुरा वृंदावन से हजारों लोग पोटका के मुर्गाघुटु मैदान में पहुंचे और एकजुटता का परिचय दिया. समाज के लोगों ने कहा हम सब शिक्षा के मामले में और अन्य मामलों में काफी पिछड़े हैं. हमारे समाज का विकास अबतक नहीं हो पाया है. प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन दास, फकीर चंद्र दास, नेपाल दास, लक्ष्मी नारायण दास ने कहा कि समाज की एकजुटता ही विकास का मूल मंत्र है. समाज में काफी पिछड़ापन है. पिछड़ी जाति को वन कैटेगरी में शामिल किया जाना चाहिए. समाज में कुछ लोग हैं जो समाज को तोड़ने में लगे हैं.
समाज की प्रतिभावान बेटियों को आगे बढ़ाएंगे
सम्मेलन में एकजुटता का परिचय देते हुए समाज का विकास के लिए उत्सुक है. सम्मेलन में हजारों महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया. समाज की प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन दास ने कहा कि बहुत जल्द समाज में ऐसे वृद्ध लोग जो पैसे के अभाव में तीर्थ स्थल नहीं घूम पाते हैं. वैसे लोगों के लिए तीन बस के द्वारा तीर्थ यात्रा कराया जाएगा. समाज की बेटियों की पढ़ाई और जो छात्र 80% से ऊपर नंबर लेकर पास करेंगे उन्हें समाज की ओर से प्रोत्साहित किया जाएगा. आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.