जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में स्नेह मिलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन होटल मेरिडियन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत ग्राहक गीत औक संगठन मंत्र के सामूहिक गायन से हुआ. मौके पर शिवाजी क्रांति को क्षेत्रीय संगठन मंत्री नियुक्त किए जाने पर जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह, प्रांत कोषाध्यक्ष चंद्रनाथ बनर्जी तथा सभी कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जमशेदपुर के महानगर कार्यवाह रविन्द्र औक जिला अध्यक्ष का भी अभिनंदन किया गया.
वक्ताओं ने विचारों को साझा किया
संगठन मंत्री की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए महिला आयाम प्रमुख डॉ. अनिता शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रांत उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय ने अपनी कविता के माध्यम से अपने विचारों को साझा किया. शंभू जायसवाल और रविन्द्र (महानगर कार्यवाह, आरएसएस) ने भी अपने विचार रखते हुए ग्राहक पंचायत के कार्यों में संगठनात्मक सहयोग करने का आश्वासन दिया. संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति ने झारखंड प्रांत में ग्राहक पंचायत की स्थापना से लेकर वर्तमान कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और आगामी योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिया.
नई कमेटी में किनको क्या मिला दायित्व
वी प्रभु को संयोजक कोल्हान प्रमंडल एवं समन्वयक, स्टूडेंट क्लब, आरती शर्मा को जिला महिला आयाम प्रमुख बनाया गया. इसी तरह से अमलेन्दु को जिला पर्यावरण आयाम प्रमुख, वंदना कुमारी को जिला पर्यावरण आयाम सह प्रमुख, रवि कुमार को संयोजक स्टूडेंट क्लब, रॉकी यादव को सह संयोजक बनाया गया. जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया औक संगठन मंत्री के प्रति अपनी भावनाएं साझा की.
पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
समारोह का समापन पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर और श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया. प्रांत महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल ने ग्राहक गीत प्रस्तुत किया. अंकेश (जिला प्रचार आयाम प्रमुख) ने मंच संचालन किया. वी प्रभु ने अतिथि परिचय और संगठन मंत्र का वाचन किया.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जमशेदपुर महानगर कार्यवाह रविन्द्र, महानगर सह कार्यवाह मृत्युंजय, प्रांत उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय, प्रांत महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल, प्रांत कोषाध्यक्ष चंद्रनाथ बनर्जी, जिला उपाध्यक्ष चंचल लकड़ा, जिला सचिव शंभू जायसवाल, जिला महिला आयाम प्रमुख डॉक्टर अनिता शर्मा, आरती शर्मा, वंदना कुमारी, रवि प्रकाश, देवव्रत बनर्जी, सोमा बनर्जी, सुकृति, विजया लक्ष्मी, वेदुला, वेंकटेश, रवि कुमार, रॉकी यादव आदि मौजूद थे.