चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में सोमवार को लोको पायलटों ने ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के बैनर तले रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल रेलवे के लोको पायलट रेल चालकों को टूल बॉक्स की जगह पर उन्हें ट्रॉली बैग देने के प्रस्ताव के खिलाफ हैं। लोको पायलटों का कहना है की रेलवे सुरक्षा से खिलवाड़ कर रेल चालकों पर अतिरिक्त बोझ डालने का का काम कर रही है। इस विरोध प्रदर्शन मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आये रेल चालकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लोको पायलट एक मार्च से लगातार इसके खिलाफ आन्दोलन कर रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान और धरना प्रदर्शन के बाद अब लोको पायलटों ने मंडल मुख्यालय में एकजुट होकर रेलवे के इस फरमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रेलवे द्वारा लिए गए नये फैसले के मुताबिक लोको पायलटों को अब लाइन बॉक्स की जगह ट्रॉली बैग दी जाएगी। अब ट्रोली बैग मिलते ही लोको पायलटों को अपना बैग खुद ढोना पड़ेगा, पहले लोको पायलट के लोहे के संदूक वाले टूल बोक्स को पोर्टर एक जगह से दूसरी जगह ले जाने व ट्रेन में पहुंचाने का काम करते थे। संघ का कहना है की लाइन बॉक्स के स्थान पर ट्रॉली बैग दिए जाने से रनिंग कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।