जमशेदपुर : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने महादानवीर भामाशाह की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है. इस लेकर शुक्रवार को महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. महासभा ने पत्र में उल्लेख किया है कि 23 अप्रैल को महादानवीर भामाशाह की जयंती पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाती है.
भामाशाह ने लगभग 500 वर्ष पूर्व हल्दीघाटी के युद्ध के समय महाराणा प्रताप को सम्पूर्ण धन-संपदा दान में देकर राष्ट्र रक्षा में ऐतिहासिक योगदान दिया था. महासभा ने कहा कि जब मुगलों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए महाराणा प्रताप आर्थिक संकट से जूझ रहे थे, तब भामाशाह ने राष्ट्रहित में अपना समस्त धन दान कर दिया. इस महान योगदान को ध्यान में रखते हुए, महा दानवीर भामाशाह को ‘राष्ट्र निर्माता’ की संज्ञा दी जानी चाहिए और उनकी जयंती पर राष्ट्रीय स्तर पर अवकाश घोषित किया जाना चाहिए.
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत भारत के कई राज्यों में भामाशाह जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, और कई राज्यों में भामाशाह के नाम पर योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. महासभा ने सरकार से अपील की है कि इस ऐतिहासिक महापुरुष की जयंती को राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मान्यता देकर 23 अप्रैल को सरकारी अवकाश घोषित किया जाए. महासभा ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो सम्पूर्ण तैलिक समाज भारत सरकार का सदैव आभारी रहेगा.