सरायकेला : विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर जिला समाहरणालय परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना का नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवेंदू महतो और विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन के प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य की ओर से किया गया. धरना प्रदर्शन के पश्चात एक प्रतिनिधि मंडल की ओर से राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा गया.
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शिवेंद्र महतो ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी सांसद को निलंबित कर प्रजातंत्र की हत्या की गई है. यह सरासर गलत है. इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में इंडिया गठबंधन के बैनर तले विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रपति को पत्र लिखकर केंद्र सरकार पर ऐसे कार्यों पर अंकुश लगाने की मांग की गई है. यह अत्यंत शर्मनाक है.
हिटलरशाही नहीं चलेगी- सानंद
झारखंड मुक्ति मोर्चा इंडिया गठबंधन में रहते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाएगी. विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य ने कहा कि भारत सरकार कि हिटलरशाही अब नहीं चलेगी. जनता सब देख रही है. आनेवाले चुनाव में जनता एक-एक मुद्दों पर हिसाब केंद्र सरकार से लगी. इंडिया गठबंधन की ओर से इस मुद्दे को लेकर जमकर विरोध जताया जा रहा है और आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. धरना में कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार, झामुमो नेता अमृत महतो सहित भारी संख्या में गठबंधन दलों से जुड़े नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.