जमशेदपुर : शहर का तापमान चरम पर है और वैशिक महामारी को लेकर शहर में आने-जाने वाले लोगों की जांच भी करनी है। कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़े नही, इसको लेकर जगह-जगह पुलिस बेरिकेटिंग कर लोगो की जांच कर रही है। जांच में खड़े उन पुलिसकर्मियों को तपती गर्मी के तापमान ओर कोरोना संक्रमण न बढ़े इसको लेकर हैंड ग्लब्स, हेंड सैनिटाइजर और ओआरएस घोल का वितरण किया गया है। जांच में लगे पुलिसकर्मियों को तापमान अपनी चपेट में नहीं लें।