जमशेदपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे के आरपीएफ मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कसार गुरुवार की देर शाम अचानक टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अपने औचक निरीक्षण के क्रम में आईजी सबसे पहले स्टेशन परिसर कोंकरस एरिया में लगाए गए लगेज स्कैनर का जायजा लिया. मशीन के पास तैनात आरपीएफ जवानों को लगेज चेकिंग के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने पोर्टिको एरिया का भी निरीक्षण किया. उनके औचक दौरे को लेकर स्टेशन में तैनात जवानों में हड़कंप मच गया. सभी ड्यूटी पर सक्रिय हो गए. मालूम हो कि विगत 15 अगस्त से पूर्व आईजी टाटानगर दौरे पर आये थे. तब लगेज स्कैनर मशीन बंद थी. स्टेशन मेन गेट में चेकिंग के लिहाज से जवान भी गायब थे. इस पर आईजी ने नाराजगी व्यक्त की थी और मशीन दुरुस्त करने के साथ सुरक्षा में लापरवाही नहीं बरतने के आदेश स्थानीय पदाधिकारियों को दिए थे. उसी क्रम में उन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया और वापस जोनल मुख्यालय लौट गए.