Ashok Kumar
जमशेदपुर : आकाश में चांद और तारा का अदभुत नजारा शायद ही कभी इस तरह से देखा गया होगा. एक पल के लिये तो आकाश की तरफ देखकर लोगों को सहसा अहसास नहीं हो रहा था कि आंख जो देख रही है वह सच्चाई या कोई सपना. इस सच्चाई को शहर के लोगों के अलावा सरायकेला-खरसावां और चाईबासा में भी देखा गया.
इसे भी पढ़ें : सचिन स्कूल जाने निकला था घर से और बन गया नक्सली
चांद के नीचे तारा
चांद तो आकाश में रोजाना ही नजर आता है, लेकिन चांद के ठीक नीचे चमकता हुआ गोल आकार का तारा शायद ही कभी देखने को मिलता है, लेकिन शुक्रवार की शाम 6.30 बजे से यह नजारा लोगों को देखने को मिला. डांगुवापोसी में शाम 7.15 बजे रेल कर्मचारी सुभाष मजुमदार ने अपनी मोबाइल से तस्वीर ली जो बेहद खूबसूरत है. इसी तरह से चाईबासा में शाम 6.20 बजे ली गयी तस्वीर भी बोल रही है.
लोगों के लिये बना रहा आकर्षण का केंद्र
आम लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तब आकाश में निकला चांद और तारा लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बना रहा. परिवार के पूरे सदस्य एकट्ठा होकर चांद और तारे का दीदार किया. इस बीच यह नजारा पूरी तरह से कौतूहल का विषय बना हुआ था. लोग जानना चाह रहे थे कि आखिर इस तरह का नजारा क्यों है. आखिर इसके पीछे का राज क्या है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन को दूसरे जगह शिफ्ट करने की है प्लानिंग