जमशेदपुर : सुंदरनगर के रूगड़ीडीह की रहने वाली अमीषा कुमारी ने इस बार चौथे साल बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया है। अमीषा 9 साल की है और लगातार सावन की सोमवारी कर रही है। वह सोमवार के दिन को याद रखती है और जिद करके पूजा करती है।
पहली बार पापा को बिन बताए की थी पूजा
जब वह पांच साल की थी, तब उसने अपने पापा से पूछा था कि मैं भी सोमवारी करूंगी, लेकिन पापा ने झंडी नहीं दी थी। उसे डांट सुननी पड़ी थी। इसके बावजूद उसने चुपके से सोमवार को जलाभिषेक किया था। उसके बाद से वह लगातार कर रही है।
तीन साल से कर रही है महाशिवरात्रि
डीडीयूएम इंग्लिश स्कूल में स्टैंडर्ड 3 में पढ़ने वाली अमीषा सावन की सोमवारी के अलावा महाशिवरात्रि भी पिछले तीन सालों से कर रही है। दोनों पूजा को करना वह नहीं भुलती है और अपनी मम्मी से इसके बारे में पूछती रहती है।
अंतिम सोमवारी पर महिलाओं में उत्साह
अंतिम सोमवारी पर खासकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। आम तौर पर लोग दो सोमवारी ही करना ज्यादा पसंद करते हैं। पहला और आखिरी। सोमवार को शिव मंदिरों में भी भीड़-भाड़ देखी गई। महिला श्रद्धालु हाथों में पूजा की थाल लेकर पूजा-अर्चना करने पहुंची थी और बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया।