IJ DESK : झारखंड में विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के साथ सभी पार्टियां रेस हो चुकी है. इसकी बड़ी वजह यह है कि निर्वाचन आयोग कभी भी आचार संहिता के साथ चुनाव तिथियों की घोषणा कर सकता है. इस बीच भाजपा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस क्रम में पार्टी अपने घोषणा पत्र के प्रथम चरण का ऐलान भी कर चुकी है. उसके बाद अब प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में पार्टी के दिग्गज नेता जुट गए हैं. (नीचे भी पढ़ें)
बताया जाता है कि इसे लेकर सोमवार को भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होने जा रही है. ताकि झारखंड के पार्टी प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया जा सके. कहा जा रहा है कि भाजपा अपने इस बैठक में करीब 35 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा सकती है. इस बैठक में भाजपा झारखंड के कई शीर्ष नेताओं के साथ केन्द्रीय भाजपा के शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे. वैसे, अब तक जो संकेत मिल रहे हैं उसके मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा 70 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बाकि अन्य सीटें वह अपनी सहयोगी आजसू और जदयू के लिए छोड़ सकती है.