रांची : फिल्मी जगत में फिल्म कहो ना प्यार है से अपनी अलग पहचान बनानेवाली अभिनेत्री अमीषा पटेल शनिवार को जब रांची हाईकोर्ट पहुंची तब उसके पोशाक को देखकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि वही है. लोगों को आश्चर्य हो रहा था. हालाकि कोर्ट में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पहले से ही मनाही है. बावजूद मीडिया की टीम पहुंची हुई थी. मीडिया की ओर से उनसे बात करने की भी कोशिश की गयी थी, लेकिन उसने बात नहीं की.
अमीषा पटेल इन दिनों फिल्म गदर-2 को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म की लीड रोड में अमीषा पटेल और सन्नी देवोल ही हैं. अमीषा पटेल दूसरी फिल्म में भी सकीना का ही किरदार निभा रही हैं. फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.
रांची एयरपोर्ट से सीधे कोर्ट पहुंची अमीषा पटेल
रांची हाईकोर्ट पहुंचने के पहले अमीषा पटेल सीधे एयरपोर्ट पर उतरी थीं. यहां से वह सीधे सड़क मार्ग से हाईकोर्ट पहुंची. कार से उतरने के बाद से ही उसने अपने चेहरे को ढक लिया था. कोर्ट में प्रवेश करने और बाहर निकलने तक अमीषा पटेल ने चेहरे को ढककर रखा था. इसके बाद वह रांची एयरपोर्ट से वापस रवाना हो गयी.
तीन दिनों के लिये दी गयी है जमानत
अमीषा पटेल को कोर्ट ने महज तीन दिनों के लिये ही जमानत दी है. अगर वह 21 जून को फिर से रांची हाईकोर्ट में सशरीर हाजिर नहीं होती हैं तो उनकी जमानत को खारिज कर दिया जायगा. ऐसे में अमीषा पटेल की परेशानियां बढ़ती जा रही है.