रांची : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को साहिबगंज जिले के भोगनाडीह पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. जिसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. गृहमंत्री के भाषण में संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और जनसंख्या में बदलाव के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. इस मुद्दे को आदिवासी अस्मिता से जोड़ते हुए उन्होंने हेमंत सोरेन पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार घुसपैठियों का कल्याण करने वाली सरकार है और आदिवासियों की जगह घुसपैठियों की आबादी बढ़ रही है.
परिवर्तन चाहती है जनता
साहिबगंज में केंद्रीय गृह मंत्री ने परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ कर कहा कि झारखंड की जनता अब सत्ता परिवर्तन चाहती है. इसलिए रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया है. यह जागरूकता वाहन गांव-गांव में घूमकर हेमंत सरकार की नाकामियों व भाजपा के केन्द्र की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाएगी. इस बार झारखंड में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी. संथाल में भी भाजपा सभी सीटों पर परचम लहराएगी.