डेस्क।
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट-K’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दी हैं। बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए चोटों की जानकारी देते हुए कहा हैं कि पसली की कार्टिलेज टूट गई है और दाईं पसली केज की मांसपेशी में भी चोट आई है। शूट कैंसल कर दी गई है. डॉक्टर से सलाह ले ली गई है। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में स्कैन भी हो गया है. वापस घर लौट आया हूं…चलने फिरने पर बहुत दर्द हो रहा है। चीजों को सामान्य होने में कुछ समय लगेगा. दर्द के लिए कुछ दवाइयां भी दी गई हैं। जो भी काम किया जाना था उसे फिलहाल के लिए होल्ड कर दिया गया है. जब तक हालत सामान्य नहीं होती तब हिलना-जुलना नहीं है.’। ।
इसे भी पढ़ें :Entertainment news : अजय देवगन की भोला में अपने “घातक” अवतार के साथ दीपक डोबरियाल
प्रोजेक्ट K एक्शन फिल्म
बताया जाता हैं कि प्रोजेक्ट K’ एक एक्शन फिल्म है। इसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी, 2024 है। यह एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है जिसमें हाई लेवल का एक्शन नजर आएगा। इसी तरह के एक्शन सीन को शूट करते हुए ही, अमिताभ बच्चन घायल हुए हैं।
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है
DAY 5496 …… And it needs to be told .. not be held ..
In Hyderabad at the shoot for Project K, during an action shot, I have got injured .. rib cartilage popped broke and muscle tear to the right rib cage .. canceled shoot .. did Doctor consult and scan by CT at the AIG Hospital in Hyderabad and flown back home .. strapping has been done and rest been advocated .. yes painful .. on movement and breathing .. will take some weeks they say before some normalisation will occur .. some medication is on also for pain ..
So all work that was to be done has been suspended and canceled dropped postponed for the moment until healing occurs ..
I rest at Jalsa and am mobile a bit for all the essential activities .. but yes in rest and generally lying around ..
It shall be difficult or let me say .. I shall be unable to meet, the well wishers at Jalsa Gate this evening .. so do not come .. and do inform as much as you can to those that intend coming ..
All else is well ..