चाईबासा : मुफस्सिल थाना पुलिस ने भाकपा माओवादी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार नक्सली माटा कायम पश्चिमी सिंहभूम जिले का गोइलकेरा का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से हो भाषा में लिखा हुआ भाकपा माओवादियों का पांच पोस्टर, पांच व्यक्तियों का फोटोयुक्त पर्चा और माओवादी का नारा लिखा हुआ एक बैनर बरामद हुआ है। मामले का खुलासा करते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नरसंडा मोड़ के पास कुछ नक्सलियों के द्वारा क्षेत्र में पोस्टर लगाने एवं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस चाईबासा-चक्रधरपुर रोड के नरसंडा मोड़ के पास पहुंची। वहां पर कुछ लोग बैनर लगाने का काम कर रहे थे। पुलिस को देख सभी भागने लगे, तभी पुलिस ने खदेड़ कर इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया। बाकी अन्य लोग जंगल झाड़ी में अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम माटा कायम बताया और प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य होने की बात स्वीकारी। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि पीएलजीए पकवाड़ा के दौरान पुलिस बलों व जनता में भय का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से शीर्ष कमांडरों के निर्देश पर वह चाईबासा एवं आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्र में बैनर व पोस्टर बाजी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने नक्सली को पूछताछ के बाद सोमवार देर शाम जेल भेज दिया।