BIHAR NEWS : आरा सिविल कोर्ट के ठीक सामने गुरुवार को हत्या के एक मामले में पेशी के लिए आए गोपाल चौधरी (62) को बाइक सवार 4-5 बदमाशों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : मुस्लिम युवक ने हिंदू बता युवती को फांसा, नकदी-जेवर लेकर हुआ फरार
बेलाउर गांव के हैं गोपाल चौधरी
गोपाल चौधरी के बारे में बताया गया है कि वे उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के रहनेवाले हैं. 2016 में हेमंत चौधरी की हत्या हुई थी. मामले में वे आरोपी हैं. इसी मामले में तारीख पर वे कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे हुए थे.
