चाईबासा : चाईबासा सिकुरसाई में स्थित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में “राष्ट्रीय खेल दिवस ” के अवसर पर जिला स्तरीय तुरतुंग स्टेज-2 फाईनल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक, एमटीसी, एसएनसीयू के नोडल पदाधिकारी सराईकेला-खरसावाँ डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रोम, सीआरपीएफ के अधिकारी व जिला खेल पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
निशानेबाजी की कला दिखाई
सात अलग-अलग वर्गों में तीरंदाज के महिला और पुरुष खिलाडियों ने अपने निशानेबाजी के कला कौशल को दर्शाया। गांव में छिपी बेहतरीन प्रतिभा देख अतिथि भी काफी खुश हुए। तीरंदाज खिलाडियों में भी गजब का उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया और उनका हौसला बढ़ाया गया।
खिलाड़ियों की मदद करेंगे : डीआइजी
चाईबासा रेंज के सीआरपीएफ डीआईजी सानन्द कमल ने कहा की सीआरपीएफ ऐसे खिलाडियों को हर संभव मदद करेगी जो अपनी खेल प्रतिभा से देश और और अपने प्रदेश का नाम रोशन करना चाहते हैं। जिला खेल पदाधिकारी रूपारानी तिर्की ने बताया की खिलाडियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खिलाडियों ने भी आयोजन को सराहा और कहा की ओलम्पिक तक जाने के लिए यही हमारे लिए सीढ़ी है। डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने भी मौके पर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।