Home » अनंतनाग शहीद के पिता का छलका दर्द, मुझे 4 बेटे क्यों नहीं दिए
अनंतनाग शहीद के पिता का छलका दर्द, मुझे 4 बेटे क्यों नहीं दिए
पृथ्वी सिंह ने कहा कि अब वे अपने पोता को सेना में भेजने की तैयारी कर रहे हैं. पृथ्वी के पिता भी सेना में ही थे. योगेश के घर में पत्नी के अलावा चार बेटा और 9 माह की एक बेटी है. पत्नी स्वास्थ्य विभाग में काम करती है. वह शनिवार की रात शहीद हुआ था. वहीं घटना के बाद से ही योगेश के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. लोग सिर्फ उसी की बातें कर रहे हैं. योगेश के साथी का कहना है कि वह काफी जांबाज था.
JAMMU-KASHMIR : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए योगेश कुमार के पिता का दर्द मीडिया से बात करते हुए छलका. सोमवार को योगेश का अंतिम संस्कार किया गया. पिता ने कहा कि आज मुझे अफसोस हो रहा है कि मुझे ईश्वर ने 4 बेटे क्यों नहीं दिए. बाकी को भी सेना में ही भेजता.
शहीद योगेश की बात करें वह 2013 में खेल कोटे से सेना में बहाल हुआ था. योगेश के पिता पृथ्वी सिंह ने कहा कि वह उसका इकलौता बेटा था. फिर भी वे सीना चौड़ा किए हुए हैं. अगर चार बेटे भी होते तो उसे भी सेना में ही भेजता.