Home » … और पैर फिसलने से गिर पड़े सीएम नीतीश कुमार
… और पैर फिसलने से गिर पड़े सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार के जमीन पर गिरने के बारे में बताया जा रहा है कि वे जहां पर उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे, वहां की जमीन समतल नहीं थी. उन्होंने जैसे ही अपना पैर रखा कि वे लड़खड़ा कर गिर पड़े थे. बाद में नीतीश ने भी जानना चाहा कि आखिर वजह क्या थी. इस समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. सीएम के लड़खड़ाते ही सभी आवाक रह गए थे.
बिहार न्यूज : बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को शिक्षक दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पटना यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हाउस का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे हुए थे. इस बीच उद्घाटन का फीता खींचने के पहले ही वे धड़ाम से जमीन पर गिर गए. इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला और नीतीश के चेहरे खिल गए.
जब सीएम नीतीश कुमार जमीन पर गिर पड़े थे, तब उनके सुरक्षाकर्मी दौड़े और उन्हें दोनों हाथों से जमीन पर से उठा लिया. एक पल के लिए ऐसा लगा था कि कहीं उन्हें चक्कर तो नहीं आ गयी थी.