जमशेदपुर : जुगसलाई के टाटा पिंगमेंट पुलिया के नीचे वाली जर्जर और जानलेवा सड़क देखने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम को तरस आया और अब मरम्मत कार्य शुरू कराया गया है. इसके पहले भी यहां पर डीआरएम हुआ करते थे, लेकिन किसी ने भी इसकी सुधि नहीं ली थी.
इस सड़क मरम्मत का कार्य खुद टाटा कंपनी के जिम्मे ही था, लेकिन इस दिशा में सालों बाद भी किसी तरह की पहल नहीं की गई. सड़क पर कितने हादसे हुए हैं इसे गिन पाना मुश्किल है. पैदल, साइकिल और बाइक चालकों के लिए सड़क जोखिम भरा था.
सड़क पर गड्ढ़े हुए तो डाल दिया छाई
पुलिया के नीचे और आस-पास की सड़क पर जब गड्ढ़े हो गये थे तब उपर से छाई डालकर इसे भरने का काम किया गया था. छाई बड़े आकार का डाल दिए जाने से बाइक का स्कीट करना आम बात हो गया था.
सालों से बह रहा था गंदा पानी
सड़क पर सालों से पूरे शहर का गंदा पानी बह रहा था. गंदे पानी के कारण ही सड़क बदहाल हुई है. करीब एक माह पहले ही गंदे पानी वाले रास्ते को बंद किया गया है. इसके बाद से लोगों को गंदे पानी से निजात मिली है.
कछुआ गति में चल रहा मरम्मत कार्य
सड़क मरम्मत का कार्य पिछले तीन दिनों से चल रहा है, लेकिन वह भी कछुआ गति से. ऐसे में कार्य को संपन्न कराने में काफी समय लगेगा. सड़क को आधा ब्लॉक किए जाने से भी वाहन चालकों की परेशानी बढ़ने लगी है.