गोरखपुर-मुंबई कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन के एस-2 की कपलिंग टूटी थी. घटना में सबसे ज्यादा परेशानी एस-2 कोच के रेल यात्रियों को हुई. उस ट्रेन के यात्रियों को किसी तरह से दूसरे कोच में एडजस्ट कराया गया. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस बीच ट्रेन को 4 घंटे तक रोककर रखा गया था. अब ट्रेन में गड़बड़ी कहां पर आई थी और कपलिंग टूटने की घटना घटी. इसकी जांच के आदेश रेल के वरीय अधिकारियों ने दि दिए हैं.
KANPUR NEWS : गोरखपुर-मुंबई कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन की सोमवार की सुबह 3 बजे अचानक से कपलिंग टूट जाने से आधी ट्रेन पीछे ही रह गई. इसकी जानकारी ट्रेन चालक को काफी देर बाद मिली थी. जब ट्रेन गार्ड पीछे ही रह गया. इसके बाद किसी तरह से ट्रेन को चार घंटे विलंब से फिर से गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कानपुर के पुखरायां स्टेशन के पास ही ट्रेन का कपलिंग टूटने की घटना घटी थी. घटना में आधी ट्रेन पीछे ही रह गई थी और बाकी आगे बढ़ गई थी.