UP NEWS : क्या कभी हैंडपंप से पानी की बजाए आग निकल सकती है. इसका जीता जागता उदाहरण रविवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर बहुती गांव के एक में देखा गया. हैंडपंप से आग निकलता देख लोग आश्चर्यचकित रह गए. बाद में इसकी सूचना एसडीएम को भी दी गई. प्रशासनिक अमला पहुंचा और अब जांच शुरू की गई है.
इसे भी पढ़ें : रेस्टोरेंट में चल रहा था सेक्स रैकेट, 20 गिरफ्तार
रि-बोर के बाद पूजा-पाठ की चल रही थी तैयारी
बहुती गांव में सरकारी चापाकल का रि-बोर किया गया था. इसके बाद रविवार को वहां पर पूजा-पाठ की तैयारी चल रही थी. इस बीच लोग भी पहुंचे हुए थे. अचानक से हैंडपंप से आग निकलता देख लोगों में अफरा-तफरा का माहौल उत्पन्न हो गया.
