जमशेदपुर/आदित्यपुर : गुरुवार की शाम के 4 बज रहे हैं. 40 से 50 किमी/प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. चारो तरफ कुप्प अंधेरा छाया हुआ है. ऐसा लग रहा था मानो रात के 8 बजे रहे होंगे. इस बीच हल्की बारिश भी हो रही थी. यह नजारा सिर्फ जमशेदपुर का ही नहीं बल्कि आदित्यपुर व अन्य क्षेत्रों में भी देखा गया.
गुरुवार की शाम 4 बजे सड़क पर कुप्प अंधेरा छाया हुआ था, लेकिन वाहनों की लाइट से सड़क चमचमा रही थी. तेज हवा के कारण बाइक चालकों को भारी परेशानी हो रही थी. कई लोग तो बाइक साइड में खड़ी कर हवा थमने की प्रतीक्षा कर रहे थे.
तेज बारिश व ठंडी हवा से मौसम हुआ कूल-कूल
शाम 4 बजे से तेज बारिश और ठंडी हवाएं चलने से मौसम पूरी तरह से कूल-कूल हो गया है. जिस दफ्तर में एसी चल रही थी उसे बंद कर दिया गया. खिड़की से ठंडी हवाएं आ रही थी.
15 से 20 मिनट तक छाया रहा अंधेरा
आसमान पर काले बादल करीब 15 से लेकर 20 मिनट तक छाए हुए थे. साथ में तेज बारिश भी हो रही थी. लोगों के चेहरे भी खिल गए थे. वैसे मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस तरह का आलम अगले 12 मई तक देखने को मिलेगी.