ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : पूजा और त्योहारों के समय रेलवे की ओर से बार-बार यह घोषणा की जाती है कि ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने का काम किया जा रहा है. इधर पिछले एक सप्ताह से टाटानगर स्टेशन से होकर गुजरनेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में पैर रखने भर भी जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में रेल यात्री मजबूरन कैसे यात्रा कर रहे हैं यह तो भुक्तभोगी रेल यात्री ही समझ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : यात्री ट्रेनों में किसके आदेश पर प्रवेश करते हैं अवैध हॉकर, देखिए VIDEO
पैदल रास्ते पर बना लिया शॉल का बिस्तर
कांटाबांजी-हावड़ा ईस्पात एक्सप्रेस की बात करें तो इस ट्रेन में 13 दिसंबर को पैर रखने भर भी जगह नहीं थी. हम बात कर रहे हैं ट्रेन की जेनरल कोच की.
