जमशेदपुर : पोटका विधायक संजीव सरदार ने तीन दिनों पूर्व बागबेड़ा का एक पानी टैंकर जमशेदपुर प्रखंड/अंचल कार्यालय में हरी झंडी दिखाने के लिए मंगवा लिया था. मंगलवार को भी उनके आदमी बागबेड़ा थाने पर पहुंचे थे और पानी का एक टैंकर मांग रहे थे, लेकि उन्हें नहीं मिली. इस बीच उनके आदमी का सामना बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता सुबोध झा से हुआ. इस बीच सुबोध झा ने तपाक से जवाब दे दिया कि विधायक जी अपना टैंकर मंगवाएं. आंदोलन करने के बाद बागबेड़ा को दो टैंकर मिला है.
डीसी साहब 30 टैंकर की सुविधा मिले
सुबोध झा की अगुवाई में बागबेडा, हरहरगुट्टू, रेलवे क्षेत्र की बस्तियों, किताडीह में सांसद विद्युत करण महतो के टैंकरों व जुस्को के टैंकरों से पानी का वितरण किया जा रहा है. पूरा काम बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव की देख-रेख में चल रहा है. डीसी से आग्रह किया गया है कि बागबेड़ा में 30 टैंकरों की सुविधा दी जाए. सांसद विद्युत वरण महतो से भी मांग की गई है कि वे टैंकर का ट्रीप बढ़ाने का काम करें. विधायक संजीव सरदार से भी कहा है कि वे भी अपने हिसाब से बागबेड़ा के लोगों के बीच पानी का वितरण टैंकर से करवाएं. टैंकर नहीं बढ़ने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है.