
NEW DELHI NEWS : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को कुली बन गए. उन्होंने कुली की वर्दी पहन ली और ट्रॉली बैग अपने सिर पर उठा लिया. इस बीच उन्होंने यह जताने का प्रयास किया था कि कुली भी आम इंसान ही हैं. इनके साथ भी आम लोग नर्मी से पेश आएं. यह सीन दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन की है. यहां पर कुलियों के साथ उन्होंने बैठक की और समस्याएं भी सुनी.
