Home » … और मजदूर के खाते में गिर गया 2 अरब 21 करोड़
… और मजदूर के खाते में गिर गया 2 अरब 21 करोड़
शिव प्रसाद का कहना है कि 2019 में उनका पैन कार्ड गुम हो गया था. हो सकता है उसी के आधार पर इस तरह से किया गया होगा. रुपये खाते में गिरने के बाद उसका टीडीएस के रूप में 4 लाख 58 हजार रुपये भी काटा गया है. इस मामले को लेकर आइटी और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. शिव प्रसाद कभी यहां और कभी वहां जवाब देकर परेशान हैं. शिव प्रसाद का कहना है कि इसके पास जो खाता है उसमें किसी तरह का पैसा नहीं गिरा है. जिस खाते में पैसा गिरा है वह तो किसी ने फर्जी तरीके से बनवाया होगा.
UP NEWS : जहां बिहार में खाते में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन करने पर ईडी की ओर से रेड पड़ी है वहीं यूपी के लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव में एक मजदूर के खाते में 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये गिर गए हैं. अब मजदूर को इनकम टैक्स विभाग परेशान कर रहा है. मजदूर को भी नहीं पता है कि रुपये कहां से आए हैं.
मजदूर का नाम शिव प्रसाद है और वह दिल्ली में पत्थर घिसने का काम करता है. नोटिस की सूचना पर वह गांव भागकर पहुंचा है. 20 अक्टूबर तक उनसे दस्तावेज की मांग की गई है.