BIHAR NEWS : बिहार के भागलपुर उर्दू बाजार मध्य विद्यालय में शनिवार को फाइलेरिया की दवाई खाते ही स्कूली बच्चे बेहोश होने लगे. इसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर अभिभावक भी अस्पताल में पहुंचे थे और कहा कि फाइलेरिया की दवाई के कारण ही बच्चों की ऐसी हालत हुई है.
फाइलेरिया की दवाई खाते ही स्कूली बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिरने लगे थे. दो दर्जन भर से ज्यादा बच्चों में इस तरह की शिकायत मिली.
बच्चों को हो रही थी सांस लेने में तकलीफ
स्कूली बच्चों को दवाई खाते ही सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी थी. इसके बाद बच्चों को एंबुलेंस मंगवाकर अस्पताल पहुंचाने का काम किया गया. सभी बच्चों को इलाज मायागंज के जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इधर विभाग के अधिकारियों का कहना है घटना की जांच की जा रही है.